• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दहेजलोभी क्रूर ससुरालिओं पर मुकद्दमा दर्ज मानसिक और शारीरिक यातनाओं दे कर रहे थे उत्पीड़न:रि.मनीष साहू 

दहेजलोभी क्रूर ससुरालिओं पर मुकद्दमा दर्ज मानसिक और शारीरिक यातनाओं दे कर रहे थे उत्पीड़न:रि.मनीष साहू 

पीडिता ने हिम्मत दिखा किया पुलिस को फोन

झाँसी । जनपद के थाना-बबीना में दहेज़ लोभियों द्वारा विवाहिता को मानसिक व शारीरिक यातनाएं देने ,घरेलु हिंसा करने , मनोवैज्ञानिक तरीकों से भयभीत करने , जान से मारने के प्रयास में गला दवाने और दहेज़ में पैसों की मांग करने के साथ जान से मारने की धमकी देने वाले पति सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया l
पीड़ित विवाहिता के पिता नगरा निवासी विनय शर्मा ने दी तहरीर में लिखा है –  मेरी पुत्री नेहा का विवाह खैलार निवासी बाबूलाल झा के बड़े लड़के सोनू झा जो भेल में नौकरी करता है के साथ दिनांक 16 अप्रैल 2014 को हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था ! मेरी पुत्री विवाह के बाद पहली बार जब ससुराल पहुंची तो वहां अनेक रिश्तेदारों ने उसको सपना के नाम से पुकारा पहले वह समझ नहीं सकी ! उसने अपनी नन्द शोभना से इस सम्बन्ध में पूछा तो वह बोली तुम मेरे भैया का सपना हो इसलिए सभी तुम्हे सपना के नाम से बुला रहे हैं ! बाद में मालूम हुआ कि बाबूलाल के लड़के का सम्बन्ध छतरपुर निवासी श्रीमती दयावंती-उमाशंकर की पुत्री सपना के साथ दिनांक 16 अप्रैल 2014 को होना तय हुआ था, विवाह के निमंत्रण भी सभी रिस्तेदारिओं में वितरित कर दिए गए थे ! लेकिन जब ससुरालीजनों ने दहेज़ में तय रकम को विवाह से पहले माँगा तो छतरपुर वालों ने रिश्ता करने से मना कर दिया था ! उसी समय मेरे बड़े भाई बीपी शर्मा मऊरानीपुर निवासी मनोज झा को लेकर दिनांक 8 अप्रैल 2014 को घर आये और ऐसा ताना-बाना बुना कि सोनू के साथ नेहा का विवाह करने को मुझे मजबूर कर दिया ! दिनांक 9 अप्रैल को लगभग 12-15 लोग बिना सूचना के ही गोद भरने आ गए ! मेया बताते हुए बोला था इसमें दो गोलियों पर कुछ लिखा है नेहा तुम पढ़कर बताओ ! जब नेहा कुछ नहीं बता सकी तो सोनू बोला मेरी माँ पांच तौला सोना चाहती है , नन्द कार में घूमना चाहती है और छोटे भाई को कलेक्टर बनाने की पढ़ाई के लिए पैसों की जरुरत है ! इन सब मांगों को पूरा करवाने के लिए ही परिवार वाले तुम्हारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं ! तुम नहीं जानती इन दो गोलिओं पर एक में विनय शर्मा और दुसरे में मुकुल शर्मा नाम लिखा है ! मेरा मामा मेरी माँ से फिरौती ले चुका है कभी भी इन दोनों का राम-नाम सत्य करवा सकता है ? घटना की सूचना पर मैंरी पत्नी ने लड़के के पिता से कहा भाई साहब हमारी लड़की अभी शादी को तैयार नहीं है और हम लोगों के पास आपके यहाँ विवाह करने की हैसियत भी नहीं है ! इसके बाद भी विपक्षीगण दिनांक 16 अप्रैल को ही विवाह करने की हठ पर अड़ गए ! किसी तरह परिचितों से और अपना प्लाट बेचकर मैंने 15 लाख रुपये का इंतजाम किया ! दिनांक 10 अप्रैल से ही आनन-फानन में लगकर विवाह पांच दिन बाद संपन्न करा सका ! विवाह में हैसियत से बढ़कर मैंने दहेज़ की मांग पूरी की ! इसके बाद भी पुत्री के ससुरालीजनों और सोनू के मामा मनोज ने नेहा को मानसिक और शारीरिक वेदना देने में कोइ कसर नहीं छोड़ी ! 

लगातार उत्पीड़न को झेलती रही पुत्री नेहा को दिनांक 14 जुलाई-15 को सास श्रीमती रामसखी ने बालों की चोटी पकड़ कर नन्द शोभना के हाथों लाठी-डंडा से पिटवाया और ससुर बाबूलाल ने हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया था ! जब नेहा का पति सोनू घर आया तो उसने हाथ-पैर खोल दिए और इमोशनली छल कर मेरी पुत्री को भय दिखाया ! सोनू ने अपने मामा मनोज को शातिर हत्यारा-अपराधी बताते हुए उसके द्वारा दिए एक अंग्रेजी तमंचा को दिखाया, अपने पिता द्वारा निर्मित एक देसी तमंचा को दिखाया साथ में गोलि अपनी पत्नी श्रीमती सुनीता और बेटे मुकुल के साथ खैलार पहुंच गया वहां भयभीत और बुरी तरह घायल पुत्री को इलाज कराकर घर नगरा आ गया था !
दो माह तक जब किसी ससुराली ने नेहा की खबर नहीं ली तब समाज के कुछ गणमान्यों की मध्यस्थता में पुनः नेहा को ससुराल भेज दिया गया था ! दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को पुत्री को पेट में दर्द होने पर चिकत्सकीय जांच कराई गयी तब मालूम हुआ कि वह गर्भवती हो गयी है ! डाक्टर ने आराम करने , भारी काम न करने को कहा था लेकिन ससुरालीजन जान-बूझकर सबकुछ उलटा ही करने को मजबूर करते रहे ! 11 मार्च 16 को नन्द शोभना और सास रामसखी ने पलंग पर सोते से नेहा को गिरा दिया , जब पुत्री नेहां ने पूछा कि एसा क्यों किया तो सास बोली तुझे नहीं तेरे बच्चे को गिराना है ! पुत्री नेहा ने जब इसकी शिकायत पति सोनू से कही तो वह भड़क उठा और जबरदस्ती घसीटकर बोला आज ही तेरा गर्भ गिरवाना पडेगा ! और मेडिकल कालेज के पास किसी नर्सिंग होम में ले गया , अल्ट्रा साउंड करवाने के बाद माँ से बात की और घर बापस ले आया !
पुत्री को 21 जून 16 को बच्चा पैदा हुआ ! हम लोगों को बच्चे की शक्ल देखने के नाम पर 51 हजार रुपये नगद देना पड़ा था ! श्रीमान पुत्री के पति सोनू झा, ससुर बाबूलाल , सास रामसखी, नन्द शोभना , ममिया ससुर मनोज झा सहित आंशिक रूप से देवर सचिन झा के द्वारा उत्पीडन करने , दहेज़ की अतिरिक्त मांग करने और दिनांक 16 जून को ससुरालीजन द्वारा एक राय होकर मारपीट करने, जान से मरने की धमकी देने तथा दिनांक 17 जून को गला दबाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास करने के मामले में डायल 100 की सूचना पर पुलिस मदद मिली , बाद में चौकी खैलार में पुत्री ने तहरीर दी लेकिन कोइ कार्यवाही नहीं हुयी ! मैं अपनी पुत्री के जान-माल की सुरक्षा की खातिर खाली हाथ उसी अवस्था में लेकर घर आ गया हूँ !
अतः नेहा का सम्पूर्ण सोने -चांदी का जेवरात , स्त्रीधन , पोशाकें आदि रोजमर्रा का सामान तक ससुराली ने देने से मना करने से पूरा परिवार भयग्रस्त है ! विपक्षी कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं ! रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही हो !
विनय कुमार शर्मा के उपरोक्त तहरीर दिनांक- 18 जून 18 को दी गयी थी जिस पर जांच के बाद पुलिस ने पति सोनू झा, ससुर बाबूलाल , सास रामसखी, नन्द शोभना , ममिया ससुर मनोज झा सहित देवर सचिन झा के विरुद्ध धारा 498A ,323, 504, 506, 307, सहित दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला पंजीकृत क्र लिया l

Jhansidarshan.in