झाँसी / झांसी कप्तान के निरतंर वाहन निर्देशित चैेकिंग अभियान में नवाबाद थाना को वाहन चोर को पकड़ने मे सफलता मिली। उपनिरीक्षक शिव प्रताप तिवारी आज मेडिकल बाई पास पर चैकिंग कर रहे थें। थोड़ी देर बाद मेडिकल कालेज के तरफ से एक वाहन चालाक को रोकने की कोशिश की, वाहन चालाक ने तेजी से हाईवे की तरफ भागने का प्रयास किया l शक होने पर पुलिस ने वाहन चालाक को घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को अपना नाम सोनू कुशवाहा पुत्र ठाकुर कुशवाहा निवासी-ग्राम डिहा थाना रेंन्डर जनपद जालौन बताया, उसके कब्जे से मोटर साईकिल पैशन प्रो up93 0573 बरामद की । जब पुलिस ने अपने हिसाब से पूछताछ कि तो सानू ने तीन मोटर साईकिल का चोरी किये जाना स्वीकारा। पुलिस ने सानू की निशान देही पर कोछाभँवर से करगुवां को जाने वाले रास्ते में कमरानुमां खण्डर बने झाड़ियों के पास से वाहन नच up93 1944, up93 8684, up93 4841 बरामद किये । उपरोक्त विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।