• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी पुलिस के तीन दिवसीय समापन कार्यक्रम में बच्चों में जागा आत्म-विश्वास

झांसी l पुलिस और पब्लिक का समावेश बना रहे इसके लिए आने वाली पीढ़ी को पुलिस के बारे में बताया जा रहा है l पुलिस की कार्यशैली के विषय में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक लखनऊ उ0प्र0 निर्देषानुसार किया गया l जनपद के पुलिस लाइन में 24 , 25 ,26 तीन दिवसीय आयोजित यूपी पुलिस समर कैम्प 2018 का आज बच्चों को पुलिस महानिदेषक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रेषित सर्टिफिकेट एवं उपहार प्रदान किए गए l
झांसी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी महिला कल्याण केन्द्र झांसी की अध्यक्षया श्रीमती निहारिका सिंह द्वारा समापन किया गया। समापन अवसर पर बच्चों का अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की । जनपद में आयोजित तीन दिवसीय यूपी पुलिस समर कैम्प 2018 अन्तिम दिवस के अवसर पर
कार्यक्रम की शुरूआत यूपी पुलिस के द्वारा गिफ्ट की गयी टीषर्ट का बच्चों ने पहनकर योगाभ्यास किया l गया एवं अगले कार्यक्रम में बी. डी. उमराव प्रभारी यूपी 100 झांसी द्वारा त्वरित सेवा यूपी 100 एवं पीआरवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एव आपात स्थिति में यूपी 100 का उपयोग आदि के बारे मैं बताया गया l किया गया। बच्चों को यूपी के हंड्रेड वॉकी टॉकी रेडियो कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया जिसमें वाकी टाॅकी द्वारा कैसे बात करते है आदि की जानकारियां प्रदान की गयी ।
इसके उपरान्त सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी क्षेत्राधिकारी गरौठा श्री अभय नारायण राय द्वारा सम्पूर्ण कैम्प के दौरान क्या सीखा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में समर कैम्प के दौरान क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी लाइन ठाकुरदीन पाल, प्रतिसार निरीक्षक लाइन, विपिन कुमार पाण्डेय, यूनीसेफ लखनऊ से अनिल कुमार, विग एफएम आरजे अभिलाषा आदि वक्ताओ ने बच्चों को महात्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । इस अवसर पर, टैंफिक बार्डन समाज सेवी प्रगति शर्मा , दीप षिखा शर्मा , मार्सल आर्ट ट्रेनर श्याम झा, विभिन्न स्कूलों से आये स्कूली बच्चो, अध्यापकगण, बच्चों के अविभावक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मोजूद रहे । तीन दिवसीय कैंप के समापन में आने वाली पीढ़ी को पुलिस मैन मैसेज देने की कोशिश की है कि पुलिस विभाग बड़ी मेहनत से देश की संपत्ति और नागरिकों की रक्षा करता है आम आदमी को उन से डरने की जरूरत नहीं बच्चों के मन में जो पुलिस के प्रति डर और भय हमेशा बना रहता है उसे निकालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय रहा

neeraj sahu

Jhansidarshan.in