• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पांच वर्षों से गरीब कन्याओं का विवाह करवा रहे हैं गणपति के भक्त,सीताराम कुशवाहा

पांच वर्षों से गरीब कन्याओं का विवाह करवा रहे हैं,यह गणपति के भक्त:सीताराम कुशवाहा

झांसी l महानगर में दानवीरों की कोई कमी नहीं l सबसे बड़ा दान माना गया है, कन्यादान l और यदि प्रत्येक व्यक्ति थोड़ा थोड़ा सहयोग करके इस तरह के कन्यादान में या किसी गरीब बालिका की शादी करवाता है तो यह शास्त्रों के हिसाब से सबसे बड़ा पुण्य माना गया है l और इसी क्रम में मालूम चला है कि बाहर खंडेराव गेट निवासी सीताराम कुशवाहा जिनका गणेश सत्संग भवन भी है l वह प्रतिवर्ष एक कन्या का विवाह करवाते हैं और अभी तक वह 5 कन्याओं के विवाह संपूर्ण करवा चुके हैं l जब हमने उनसे बात कही तब उन्होंने कहा की मेरी छोटी सी कोशिश है और लोगों तक मैसेज जाए कि शास्त्रों में जो कहा गया है सबसे बड़ा दान कन्या दान होता है तो हमें वहीं से इस तरह के कार्य करने की प्रेरणा मिली है l सीताराम कुशवाहा फोर्थ क्लास के pwd विभाग में कर्मचारी हैं l दिनांक 25 जून को उन्होंने पांचवीं शादी करवाई जिसमें दान-दहेज मैं अलमारी, पलंग, बर्तन, कूलर, टी वी एलसीडी, गैस सिलेंडर एवं खाने-पीने का इंतजाम बारातियों का स्वागत स्वयं अपने खर्चे पर किया l इस बार शादी में डबरा के रहने वाले लड़की के मामा-मामी राकेश और गीता ने बताया कि मेरी भांजी के पिता नहीं है और सीताराम कुशवाहा ने सहयोग किया जो कि एक बहुत अच्छा कार्य है l वही लड़के वाले करेरा के सिरसौद गांव के रहने वाले हैं l लड़के के पिता चैनू ने बताया कि हमारा यहां पर बड़ा सम्मान किया गया और हम सब इनके आभारी हैं l अंत में संचालक सीताराम कुशवाहा ने लड़की की विदाई करवाई और आए हुए अतिथियों का भावपूर्वक सम्मान से बिदा किया l

Jhansidarshan.in