रेलवे विभाग द्वारा 131160 रू वसूले, औचक टिकट जांच अभियान द्वारा
झाँसी l झांसी रेलवे विभाग द्वारा समय-समय पर विशेष कार्यक्रम चलाए जाते हैं l जिससे यात्रियों को सुविधाएं प्राप्त हो सके l समय-समय पर रेलवे शासन द्वारा चेकिंग की जाती है जिससे अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता ही है और अपराध भी कम होते हैं l आज इसी क्रम में रेल प्रशासन द्धारा 25.जून.18 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के दिशा – निर्देशन में दतिया रेलवे स्टेशन पर औचक टिकट जांच अभियान चलाया चलाया गया I इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 306 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 131160/- वसूल किये गए I इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक वाई के तिवारी, तीरथ कश्यप, पी एन अग्रवाल, अर्जुन सिंह द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया I
वही बताया गया की इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे I यात्रियों उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें l वही बताया गया स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें I