• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध डग्गामारी रोकने हेतु बस ऑपरेटरों ने आरटीओ झांसी से लगाई न्याय की गुहार : रि. मुबीन खान

गरौठा झांसी

अवैध डग्गामारी रोकने हेतु बस ऑपरेटरों ने आरटीओ झांसी से लगाई न्याय की गुहार

गुरसराय गरौठा रूठ के बस ऑपरेटरों ने आर टी ओ अधिकारियों से लगाई गुहार की परसुवा तहसील गरौठा जिला झांसी निवासी एक दबंग किस्म का व्यक्ति चौथामील गुरसरांय से अवैध रूप से आपे वाहनो मे सवारिया भर कर झांसी तक रोज डग्गामारी करता है व अवैध रूप से डग्गामारी कर रहा व्यक्ति  शासन को टैक्स जमा कर रहे बस मालिको को तो नुकसान पहुचा ही रहा है साथ ही लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ भी कर रहा हे आपे वाहन में वह जिस तरह से ठूस ठूस कर सवारियां भर कर चौथा मील ब गुरसराय से झांसी तक लाई जा रही है वह भविष्य मे किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है गरौठा गुरसराय रूट के सभी बस ऑपरेटरों ने आरटीओ कार्यालय झांसी के अधिकारियों से मांग की कि इस अवैध परिवहन को तत्काल बंद कराया जाए जिससे बस ऑपरेटरों ब राजस्व की लाखों की हानि को रोका जा सके जिससे बस ऑपरेटरों को सवारियां मिल सके क्योंकि आपे चालाक बस से पहले अपनी गाड़ी लगा देता है जिससे सवारियां आपे में भर कर चली जाती हैं जिससे बस ऑपरेटरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in

You missed