चिरगाँव मे पुजारी पर हुये हमले की निन्दा मे युवा साथी हुये एकजुट , नही सहेगे अत्याचार
झाँसी l बबीना में युवा ब्राम्हणों ने एक बैठक स्थानीय महावीर गौ शाला में आयोजित की। उस बैठक में दिनांक 12-6-2018 ग्राम निवि थाना चिरगाॅव निवासी मंदिर के पुजारी श्री जमुना प्रसाद के ऊपर दबंगों द्वारा लाठी डंडों व बंदूक के साथ किये गये प्राणघातक हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गयी एवं जिला प्रशासन से इस मामले में सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि यदि 48 घंटों के अंदर सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो संपूर्ण झांसी जिले के युवा ब्राम्हण प्रशासन को सूचित करके नगर के मुख्य इलाइट चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे उसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से डी आई जी महोदय को ज्ञापन देगें। इस बैठक मे पत्रकार विनोद पंडा, दीपक त्रिपाठी ,दीपक दुबे ,सुनील तिवारी ,ऋषभ पाठक ,संजीव तिवारी ,योगेन्द्र तिवारी , रिंकू महाराज , रिकल पाठक, शम्भू पाठक , अभिषेक पाठक , पवन मिश्रा,हलके मिश्रा, भईयन मिश्रा,अनिल तिवारी , अन्नू तिवारी आदि शामिल रहे।