झाँसी l डी0 एम0 कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 धनगर और लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेष पाल के सयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन दिया । जे0 पी0 धनगर ने कहा कि जब तहसीलदार धनगर समाज को संविधान मे प्रदत्त अधिकारों के तहत अनसूचित जाति के, जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे है । शासनादेष अनसूचित जाति-जनजाति आयोग नई दिल्ली एंव हाईकोर्ट इलाहाबाद धनगर समाज को अनसूचित जाति कि अनुसूचि में दर्ज धनगर समाज को गड़रिया की उपजाति मान्य किया है । उत्तर प्रदेष सरकार ने सात षासनादेष वर्श 2013 से 2018 के बीच दिनांक 24 अक्टूबर 2013, 16 दिसम्बर 2016, 30 जून 2017, 26 सितम्बर 2017,11 अक्टूबर 2017, 8 नवम्बर 2017 तथा 7 फरवरी 2018 जारी किये है। धनगर समाज के अनूसूचित जाति के जाति प्रमाण नहीं बनाये गये तो धनगर समाज 20 अगस्त 2018 गंाधी वादी तरीके रेल रोको आन्दोलन चलायेगा । ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप् से बौद्धसिंह धनगर, सुरेष पाल पूर्व पार्शद, पर्वत धनगर, कैलाष धनगर, सतपाल रावत, सम्राट सिंह, विहारी ठेकेदार, जयप्रकाष धनगर, भरत धनगर, डा0 सुनीता पाल धनगर, प्रभा धनगर, राजेन्द्र धनगर, नरेन्द्र धनगर, कुलदीप धनगर, खेमचन्द धनगर, देवेष धनगर आदि उपस्थित रहें ।