• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ईद की नमाज कराई गई अदा:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूंछ झांसी – ईद के पाक मौके पर पूंछ समेत क्षेत्र में सभी मुसलमानो ने जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता की इस मौके पर मौलाना नसिरुल कादरी एरच से तशरीफ़ लाये व हाफिज कारी मुबारक हुसैन मोंठ से तशरीफ़ लाए मौलाना नसिरुल कादरी ने तकरीर के दौरान कहा मेरा मुल्क लोक तंत्र (जमहूर ) है इसमें सभी धर्म के लोग रहते है मेरा देश महान है लिहाजा ईद के सुनहरे मौके पर हिन्दू मुस्लिम समेत सभी धर्मों की एकता की अपील कर कहा मुल्क से आतंकवाद को हमेशा दूर करना कर्तव्य है इस लिए पैग़म्बर इस्लाम मुहम्मद स. आ. ने फर्माया वतन से मुहब्बत रखना वफादारी का सबूत देना ईमान की दलील है जो भी वतन की मुब्बत वफादारी से कनारा कसी की उसने पेगंम्बर इस्लाम कुरानओ हदीश के खिलाफ किया इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि पेगंम्बर ने फर्माया की ईद की खुशी खुद मनाये और दूसरों को खुशी मनाने का मौका दे इस लिए की इस्लाम का उद्देश्य ही है कि अमन और सलामती शान्ति एकता भाईचारा कायम करना इस्लाम से जो जफत का कामरन है जो विशेष कर गरीव वेबस यतीम बेसहारा कमजोर निर्धन लोगो की मदद कर उन्हें खुसी प्रदान करना इस मौके पर मुख्य रूप से हाफिज ताहिर हसन पेस इमाम जामा मस्जिद पूंछ में नमाज अता कराई गई मेहबूब साकिर खान इशाक खा मु इस्लाम राईन आशिक शेरू सानू शनि शरीफ खा गपूर सिकंदर सकुर रहीश सुलेमान सुल्तान मंसूरी तालिब फरीद खान जबिक पूंछ प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने नमाजियों को गले लगाकर ईद की मुबारक वाद दी पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही जिसमे एस आई महेंद्र कुमार सिपाही अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे

इसी क्रम में ग्राम सेरसा में मस्जिद पर रमज़ान की अंतिम नमाज हाफिज मोहम्मद रजा ने नमाजियों को नमाज अता कराई गई जिसमे देश मे चेनोअमन की दुआ मांगी गई इस दौरान मुजिम खान लतीफ खां रशीद हशालत कदीर राजकुमार राजपूत उवेश खां वीरपाल

Jhansidarshan.in

You missed