सच नहीं झुकते,इं.पवन यादव जेल में, जेल में 1 साल से बंद नाबालिग को उनके घर वालों से मिलवाया
झाँसी / इंजीनियर पवन यादव ”काम करने वाला” जिला कारागार में बंद है l झांसी में ”एक अकेला इस शहर में” और ”काम करने वाले” के नाम से प्रसिद्ध है l उन्होंने विधानसभा बबीना से चुनाव लड़ा और महापौर प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ा l वर्तमान समय में तालपुरा के पीछे डडिया पूरा मोहल्ला मैं एक पीड़ित गणेश प्रसाद साहू की जमीन के मामले में मदद करने पर उपरोक्त लोगों ने इन पर एससी एसटी एक्ट विभिन्न धाराओं में आरोप लगे थे l झांसी प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इंजीनियर पवन यादव को जेल में भेज दिया l
जेल में इंजीनियर पवन यादव कैदियों की कर रहे हैं मदद
जेल में इंजीनियर पवन यादव की इसी क्रम में एक नाबालिग कैदी सोनू गाजियाबाद निबासी से मुलाकात हुई जिस पर सोनू ने इंजीनियर पवन यादव को बताया कि मुझे ठीक से मालूम नहीं है मैं किस जुर्म में यहां पर आया हुआ हूं l वही जांच पड़ताल में मालूम चला झाँसी के बड़ेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनू को ब्लड चोरी से संबंधित आरोप में जेल में भेजा गया l वही गाजियाबाद के सिहानी नूर नगर निवासी श्रीनिवास पुत्र खेमचंद को जैसे ही अपने खोए हुए पुत्र के बारे में इंजीनियर पवन यादव के सहयोगी कार्यकर्ता द्वारा फोन पर मालूम चलने पर उन्होंने झांसी आकर बताया कि मेरा पुत्र लगभग 1 वर्ष पूर्व एक ठेकेदार के यहां नल फिटिंग का काम करता था और फिर अचानक वह ठेकेदार के यहां से गायब हो गया l ( आज मुझे याद आया कि ठेकेदार का एक काम झांसी मेडिकल में भी चल रहा था )
तब मैंने अपने पुत्र सोनू की खोजबीन की और उसकी गुमशुदा की सूचना थाना सिहानी गेट गाजियाबाद में लिखित रूप से की l लगातार 1 वर्षों से अपने पुत्र को ढूंढ रहा हूं l अभी कुछ दिन पूर्व इंजीनियर पवन यादव समाज सेवी के सहयोगी का झांसी से मेरे पास फोन आता है l और फोन पर सही जानकारी देता है मेरे पुत्र के बारे में तब मैंने यहां पर झांसी आकर संपर्क करने पर मालूम चला है कि मेरा पुत्र सोनू ही जेल में बंद है l जल्द ही मैं उससे मिलूंगा l
वही सबसे बड़ा सवाल है पुलिस की कार्यशैली पर 1 साल से एक नाबालिक को जेल में बंद किए हुए हैं और उसके घरवालों से भी संपर्क पुलिस ने नहीं करवाया यह बड़ा प्रश्न है कि ऐसा कैसे हो गया l वही मालूम चला है कि जेल में सोनू की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है l जेल में इंजीनियर पवन यादव के इस प्रयास से बिछड़े पिता को पुत्र मिल गया l
c.e.o.