• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योग शिविर के लिये घर घर दिया बुलावाःरि.नेहा वर्मा

योग शिविर के लिये घर घर दिया बुलावाःरि.नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में विश्व योग दिवस 21 जून को विशाल योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिये तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का निमंत्रण दे रहे हैं। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शिवप्रकाश गुप्ता दाऊ ने अपनी टीम के साथ चरखारी रोड सिकंदरपुरा प्रेम नगर मैं घर-घर जाकर लोगों को योग दिवस में सपरिवार आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय ऋषि मुनियों की विधा योग की प्रति स्थापना के लिए 21 जून को रामलीला मैदान राठ में एक ही स्थान व एक ही समय हजारों योग प्रेमियों के साथ सपरिवार सम्मिलित होकर देश को गौरवान्वित करें तथा इस वर्ष के विश्व योग दिवस पर बनने वाले कीर्तिमान के साक्षी बने इस अवसर पर रमेश सोनी तहसील प्रभारी देवेंद्र राजपूत दिनेश गुप्ता घनश्याम दास साहू यश कोष्टा सचिन गुप्ता जयपाल राजपूत पुष्पेंद्र ज्ञान प्रकाश सोनी लोकेश लाल रौनक सोनी आरती सोनी प्रियंका सोनी राखी पांचाल आदि ने सपरिवार योग शिविर में आने का आमंत्रण दिया।

Jhansidarshan.in