• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नाले का गंदा पानी लील गया मोदी जी के स्वच्छता अभियान को:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूंछ झांसी – गंदे पानी से से भरा पड़ा है आम रास्ता मुहल्ले बासियों का निकलना हो रहा है दूभर
पूंछ से एरच रोड पर बने जामा मस्जिद मुहल्ले के एक गली से स्थानीय लोगो का निकलना मुश्किल बना हुआ है, लोगो का कहना है कि गली के पास बनी पुलिया पुरी तरह से चोक हो चुकी है जिसके कारण घरो से निकला हुआ पानी रास्ते मे जमा हो जाता वही रमज़ान के पाक माह में रोजेदारों को गंदे पानी से होकर मजबूरन निकलना पड़ता है गैंडे पानी के जमा होने की बजह से तमाम तरह के वेकटेरिया विमारिया फैलने का खतरा बना रहता है गन्दे जल भराव के कारण बच्चों को उस रास्ते से निकलना बंद ही है लोगो ने उक्त बन्द पड़ी हुई पुलिया को जल्द खुलवाने की मांग की राजू खानशरीफ खां न्यामत खां चंदबाबू खान अजमेरी खान इस्लामखान रामसिंह साहू यासीन खान जितेंद्र यादव भूरे मुमताज खान आदि मुहल्ले बासी उपस्थित रहे

Jhansidarshan.in