गरौठा झांसी
मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर सीओ अभय नारायण राय ने पकड़ा गांजा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा थाना अंतर्गत मारकुआ गांव में बेचा जा रहा था गांजा मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर सीओ अभय नारायण राय ने दुर्गा प्रसाद राजपूत के घर छापा मारकर 50 ग्राम गांजा जप्त कर लिया वही मौका देख कर आरोपी दुर्गा प्रसाद राजपूत पुलिस को चकमा देकर भाग गया गांजा की अवैध बिक्री गांव और देहातों में बड़े पैमाने पर होती है जिसको नवयुवक मे गांजा की लत लग रही है सीओ अभय नारायण राय की इस कार्यवाही से गांजा बेचने वालों में हड़कंप मच गया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट
[6/14, 4:41 PM] P Poonch Dyasankar Sahu: पूंछ झांसी जून गंदे पानी से से भरा पड़ा है आम रास्ता मुहल्ले बासियों का निकलना हो रहा है दूभर
पूंछ से एरच रोड पर बने जमा मस्जिद मुहल्ले के एक गली से स्थानीय लोगो का निकलना मुश्किल बना हुआ है लोगो का कहना है कि गली के पास बनी पुलिया पुरी तरह से चोक हो चुकी है जिसके कारण घरो से निकला हुआ पानी रास्ते मे जमा हो जाता वही रमज़ान के पाक माह में रोजेदारों को गंदे पानी से होकर मजबूरन निकलना पड़ता है गैंडे पानी के जमा होने की बजह से तमाम तरह के वेकटेरिया विमारिया फैलने का खतरा बना रहता है गन्दे जल भराव के कारण बच्चों को उस रास्ते से निकलना बंद ही है लोगो ने उक्त बन्द पड़ी हुई पुलिया को जल्द खुलवाने की मांग की राजू खानशरीफ खां न्यामत खां चंदबाबू खान अजमेरी खान इस्लामखान रामसिंह साहू यासीन खान जितेंद्र यादव भूरे मुमताज खान आदि मुहल्ले बासी उपस्थित रहे