• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर मिली धमकी, प्रार्थी ने कलेक्टर सहित एसपी से लगाई न्याय की गुहार:रिपोर्ट-=शेरसिंह

पीड़ित शिव नारायण पटेल

दतिया | जिले में शासकीय विभागों में नियुक्ति होने पर किये गये भ्रष्टाचार की जानकारी मांगने पर आवेदक को संबंधित कार्यालय के कर्मचारी द्वारा जानकारी न देकर उल्टा जान से मारने की धमकी दी जा रही है |
ताज़ा मामला दतिया के सामाजिक न्याय विभाग का है, आवेदक जय शिव नारायण पटेल ने कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय में दिनांक 08/05/2018 को आवेदन प्रस्तुत कर विभाग द्वारा जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र में की गई फर्ज़ी नियुक्तियों की जानकारी मांगी गई थी, जिससे बौखलाकर कार्यालय में पदस्थ संविदा आपरेटर नरेन्द्र उर्फ कपिल दुबे ने आवेदक के घर पहुंचकर जानकारी मांगने पर धमकाते हुये जान से मारने की धमकी दी | जिसकी सूचना आवेदक द्वारा तत्काल कलेक्टर, एवं पुलिस अधीक्षक दतिया को कार्यवाही करने हेतु दी गई है, इस प्रकरण में उप संचालक सामाजिक न्याय धनंजय मिश्रा द्वारा आरोपी कर्मचारी को बचाया जा रहा है तथा पूरा संरक्षण दिया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि एक ही व्यक्ति दो अलग अलग नामों से विभाग में नौकरी कैसे कर रहा है यह भी जांच का विषय है वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में कार्यवाही की अपेक्षा है | पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की मांग की है |

 

रिपोर्ट-=शेरसिंह

Jhansidarshan.in