पीएम को 9, सीएम को 21 सूत्रीय मांगों का भेजा ज्ञापन, जल्द ही पूरी नहीं हुई मांगे तो सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगा चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झांसी | उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों की समस्याओं पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए कर्मचारी महासंघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला मुख्यालय पर समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना दिया | धरने के दौरान उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया | मुख्यालय पर धरना देने के पश्चात समस्त चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 सूत्रीय तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा | जिसमें चतुर्थ श्रेणी समूह कर्मचारियों की सीधी भर्ती, चतुर्थ श्रेणी के पदों पर संविदा तथा आउटसोर्सिंग पर नियुक्तियों की तत्काल बंद, समस्त विभागों में दैनिक वेतन कर्मचारी को नियमित रूप से उपलब्ध कराना, पुरानी पेंशन नीति को बहाल करना, समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सामूहिक रुप से वर्दी जारी करना, पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नत करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दो कमरों का आवास तथा उन्हें आयकर के दायरे से मुक्त रखना, सहित कई मांगे शामिल हैं |
जिला अध्यक्ष रामस्वरूप भारती ने बताया कि यदि सरकार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों की मांगों को जल्दी पूरा नहीं करती है तो बड़े स्तर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खेल खोलते हुए उनकी जनविरोधी नीतियों को आम जनमानस के सामने लाया जाएगा |