• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध खनन व परिवहन जारी, पुलिस पर खनन माफिया भारी:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झांसी

लगातार निकल रहे गिट्टी बालू से भरे ओवरलोड ट्रक जिसमें अधिकारी समय पाकर रोड पर निकलते ही कुछ ना कुछ विशेष हाथ लगता है जिसमें गुरुवार की रात्रि शुक्रवार का सुबह करीब 1 बजे उप जिलाधिकारी अशोक सिंह द्वारा खनिज बेरियल के पास चेकिंग की गई इस दौरान दौरान 8 ओवरलोड गिट्टी बालू से भरे ट्रकों को पकड़ लिया जिन्हें थाने लाया गया खनिज विभाग टीम को ट्रकों के पकड़े जाने की सूचना पर पहुंचे खनिज अधिकारी द्वारा ट्रक संख्या यूपी 92 टी 81 60 यूपी 93 बीटी 5442 यूपी 93 ए टी 9991 यूपी 93 बीटी 4246 यूपी 93 ए टी 8914 यूपी 93 बीटी जीरो 0 054 यूपी 93 बीटी 3915 MP 09 एन एम 7172 सहित 8 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की गई

Jhansidarshan.in