• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बबीना मज़रा सलईयन में महिला ने अपनी पुत्री के साथ बलात्कार का लगाया आरोप, जांच का विषय-सूत्र

बबीना मज़रा सलईयन में महिला ने अपनी पुत्री के साथ बलात्कार का लगाया आरोप, जांच का विषय- सूत्र

झाँसी / बबीना ब्लाक की ग्राम चमरौआ के मजरा सलैयन की निवासी फूलवती पत्नी मातादीन अहिरवार ने गाँव के ही दो लडकों पर अपनी पुत्री के साथ बलात्कार का आरोप लगाया है की वह और उसका पति मजदूरी करने गये हए थे तभी गाँव के निवासी धर्मेन्द्र अहिरवार पुत्र राजेन्द्र व् सोनू पुत्र जगदीश अहिरवार दिनांक 28 मई 2018 के समय करीब दोपहर दो बजे प्रार्थिया के घर में घुस गये थे और प्रार्थिया की पुत्री के साथ धर्मेन्द्र ने छेड़ छाड़ करते हुए बलात्कार किया और सोनू घर के दरवाजे पर आने जाने वालों पर नज़र रख रहा था l घटना के दौरान जब प्रार्थिया की पुत्री चिल्लाई तो आवाज़ सुनकर गाँव के पुष्पेन्द्र पुत्र लखन अहिरवार व् अन्य लोगो ने मौके पर पहुँच कर बचाया और आखिर में धर्मेन्द्र व् सोनू गन्दी गन्दी गाली व् जान से मरने की धमकी देते हुए भाग गये I विपक्षियों की माँ ने दिनांक 29.मई 2018 को iGRS पर एक शिकायत जनसुनवाई पर पंजीकृत की है l जिसमे प्रार्थिया अनीता पत्नी राजेंद्र अहिरवार निवासी सलैयन ग्राम चमरौआ के अनुसार यह बिषय पुराने झगड़े के संबंध में है, पुराने मुक़दमे में राजीनामा न करने के कारण विपक्षियों पर आरोप लगाया गया है l बबीना थाने के रिकॉर्ड के अनुसार 06.मई.2018 को एक एन.सी.आर. नंबर 31/18 बबीना थाने में दर्ज है जिसमे वादी पवन अहिरवार पुत्र राजन अहिरवार है l जिसमे पवन व् सिकंदर पर गाँव के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर दी थी जिसमे पवन का हाँथ टूट गया था और सिकंदर के सर में चोट थी बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 13.05.2018 को मुकदमा संख्या 116/18 धारा 325,323,504 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया I इसी मुक़दमे को वापस लेने के लिए विपक्षियों पर बार बार आर दबाब बनाया गया था l इस शिकायत में एक जानकारी की तो पता चला है की जो धर्मेन्द्र है वह पवन अहिरवार का सगा भाई है और जो सोनू है वह सिकंदर का सगा भाई है l इसलिए अनीता ने IGRS पर शिकायत करते हुए बताया है की उसका पुत्र धर्मेन्द्र व् गाँव का ही सिकंदर बिलकुल निर्दोष है जिसे जानबूझकर फर्जी मुक़दमे में फसाया जा रहा है l अनीता ने बताया है की जो बलात्कार का आरोप लगाने वाली फूलवती है उसी के रिश्तेदारी के भाई लगते है l जो लोग उसके पुत्र पवन द्वारा लिखाये गये मुक़दमे में अपराधी है l फूलवती इसी गाँव की है और शादी हो जाने के बाद फिर वापस अपने पति के साथ इसी गाँव में कई वर्षो से निवास कर रही है I वही अनीता अहिरवार ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा की आगे कोई भी कार्यवाही करने से पहले गेहराई से जांच की मांग की I

Jhansidarshan.in

You missed