झाँसी | सूर्य के तपते तेज तथा भीषण गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को कुछ राहत पहुंचाने के लिए एमबीएसएम समाजसेवी संस्था द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले एक सप्ताह से निःशुल्क शीतल जल तथा शर्बत वितरण कैम्प का आयोजन किया गया | आज कैम्प के समापन के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ फिरोज खान ने बताया कि इस कार्य में पिछले एक सप्ताह से लगातार यात्रियों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे एमबीएसएम के समस्त सदस्य अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं | उन्होने बताया कि चिलचलाती धूप में सफर करकर आये यात्रियों ने शीतल जल को ग्रहण कर प्रसन्नता व्यक्त की |
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, रीतेश गुप्ता, उमेश कुशवाहा, अमनदीप सहित समस्त एमबीएसएम सदस्य उपस्थित रहे | संस्था के प्रबंधक मोहसिन खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू