• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पर्यावरण की जागरूकता के लिए भाविप करेगीं गोष्ठी का आयोजन:रिपोर्ट-=आयुष साहू

पर्यावरण की जागरूकता के लिए भाविप करेगीं गोष्ठी का आयोजन:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आज एक स्थानीय होटल में पत्रकारवार्ता के दौरान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ग्लेशियर्स पिघलने से समुद्र का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। जिसकी बजह से हर समय जल संकट की समस्या बनी रहती है। उन्होंने बताया कि विकास परिषद प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है और इस बार भी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देश की सभी शाखाओं को पर्यावरण के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि झाँसी में चार जून की शाम को ऋषभ होटल में पर्यावरण एवं जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे वर्षा के जल को संरक्षित करने का उपाय बताया जाएगा। इस दौरान ई जगदीश कटारे, कुंज बिहारी गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, जाग्रति नीखरा, राकेश पाठक, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in