गरौठा झांसी
घरवालों को ठेंगा दिखाकर प्रेमी जोड़ा फरार पिता पहुंचा पुलिस की शरण में
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा मोहल्ला द्वारकापुरी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री को पटेल नगर कस्बा गरौठा थाना गरौठा निवासी अमजद पुत्र लतीफ खान बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है जिसकी सूचना लड़की के पिता ने कोतवाली गरौठा को दी कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमजद के विरुद्ध धारा 366 आई पी सी के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है व आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी जिससे अभियुक्त को पकड़ा जा सक वही लड़की के पिता ने पर अभियुक्त पर आरोप लगाया कि अभियुक्त अमजद मेरी लड़की को जबरन मेरे घर से भगा ले गया उस वक्त घर पर कोई नहीं था मेरी लड़की अकेली थी तब वह जबरदस्ती उसको पकड़ कर कहीं ले गया लड़की के पिता ने पुलिस से जल्द से जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की जिससे उसकी पुत्री को जबरन भगा कर ले जाने वाले को कठोर से कठोर दंड मिले
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट