झाँसी | आसरा ग्रुप के तत्वाधान में अध्यक्ष पूजा शर्मा की अध्यक्षता में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निःशुल्क समर कैम्प का आज समापन किया गया। दस दिवसीय समर कैम्प आने वाले लगभग 115 बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार कला, मेहंदी, एवं नृत्य आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया, समर कैम्प के समापन समारोह में मनोज यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | समारोह के अतिथियों ने समस्त प्रशिक्षकों तथा प्रतिभागियों को पुरुष्कृत करते हुए उन्हें सम्मानित किया | इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं आसरा ग्रुप की अध्यक्ष पूजा शर्मा सहित प्रदीप कुशवाहा, मानसी सेन, प्रियंका पुरी, वन्दना रायकवार, शिवम (रूद्राक्ष डांस ऐकेडमी), तृप्ति कनोडिया, संजू गौतम, प्रीति तिवारी, स्वेता गर्ग, पूजा राय, गौरव पटेल, अमित कुमार, मोनिका सिंह, स्वाति गुप्ता, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे |