• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुरू की 29 वीं वर्शी पर इलाईट पर नन्ही परियों ने शरवत वितरण किया,गर्मी में राहत::रि.उदय एन कुशवाहा

गुरू की 29 वीं वर्शी पर इलाईट पर नन्ही परियों ने शरवत वितरण किया,गर्मी में राहत
सावन कृपाल रूहानी मिशन 29 वीं वर्शी मनायी गई ।

झाँसी / गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए आज हमारा मिशन सावन कृपाल रूहानी मिशन के तत्वाधान में आज परम पूज्यनीय सन्त श्री दशन सिंह जी महाराज की 29 वीं वर्शी पर आश्रम द्वारा आज इलाईट चैराहे पर शरवत वितरण किया गया । वही एक ओर छोटे-छोटे बच्चे गर्मी में प्यासों को राहत देते हुये नजर आये ।यह मानव सेवा के प्रति समर्पित अध्यात्मिक मिषन है ।
बताया गया हे की हमारे महाराज जी बताते है कि रूहानी विज्ञान द्वारा ध्यान टिकाने का ऐसा सहज-सुलभ तरीका सिखाते है, जिसे किसी भी उम्र में दोष, जाति, धर्म, में सीखा जा सकता है ।
इस मौके पर ममता दुबे, विद्यावती, शकुन्तला वर्मा, और राजन, अभिषेक साहू एवं समस्त सत्संगी भाई बहिन मौजूद रहे ।

neeraj sahu

 

Jhansidarshan.in

You missed