मार्केट संवाद द्वारा गोल्डन पर्सनालिटी अवार्ड बांटे गए:रि.उदय एन कुशवाहा
झांसी । झांसी की विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों को समय-समय पर सम्मान करने के लिए मार्केट संवाद के देवेंद्र और रोहित पत्रकार के संयोजन में झांसी के राजकीय संग्रहालय में ”गोल्डन पर्सनालिटी” अवार्ड 2018 का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए झाँसी के महानुभावों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मंचासीन रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ,पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री रविन्द्र शुक्ल, सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरपाल गुप्ता एवम महिला थाना प्रभारी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन पवन तूफान पत्रकार ने किया l कार्यक्रम में मार्केट संवाद के प्रधान संपादक रवि त्रिपाठी मैं आए हुए सभी का अतिथियों और जन समूह का आभार प्रकट किया l