झाँसी / बबीना / स्थानीय सिद्धिविनायक मैरिज हाल में बुंदेलखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में युवाओं स्टेकहोल्डर अभिभावकों शिक्षाविदों की मौजूदगी में किशोर किशोरियों के किशोरावस्था में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य एवं घर स्कूल एवं सार्वजनिक स्थल पर उनको एवं प्रजनन स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित हो सके l इस उद्देश्य व्यापक यौन शिक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु अभियान चलाकर समर्थन देने की सहमति बनी तथा अभिभावकों आशाओं आंगनबाड़ियों किशोर किशोरियों एवं शिक्षकों ने अलग-अलग रूपों में चर्चा कर वर्तमान परिवेश में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार शिक्षा की अनिवार्यता के समर्थन में ग्रामीण अंचलों एवं स्कूलों में नाटक कठपुतली स्वास्थ्य मेले पर्चा वितरण के माध्यम से अभियान संपादित करने का संकल्प लिया l अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों को अंतिम रूप दिया स्थानीय स्टेकहोल्डर एवं युवाओं के साथ एक दिवसीय ट्रेनिंग एवं अभियान नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में बुंदेलखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के समन्वयक सुधीर त्रिपाठी, वरिष्ठ सलाहकार संगीता नामदेव, मेंटर आकांक्षा पांडे गीतांजलि, स्वाति मोनिका मोंटी, तेजस्विनी, रचना, पूजा, मौसम सहित अनेकों किशोर-किशोरियों एवं स्टेकहोल्डर अभिभावक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन तेजस्विनी नामदेव ने किया l