• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दूसरे दिन ही खुली प्रभारी मंत्री के दावों की पोल, दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता की नहीं लिखी गयी पुलिस रिपोर्ट, परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में शव रखकर किया प्रदर्शन:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। बीते दिन पत्रकारों को अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे प्रभारी मंत्री मोती सिंह के दावों की पोल आज दूसरे ही दिन खुलती नजर आई | जब दहेज़ की खातिर मौत के मुँह में समायी विवाहिता को पुलिस ने थाने से दुत्कार कर भगा दिया | गुस्साए परिजनों ने मृतका के शव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखकर अपना विरोध जताया | काफी देर बाद आला अधिकारियों के समझाने पर परिजनों ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया |
मामला झाँसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा का है | जहाँ पति सहित ससुरालीजनों ने दहेज़ की मांग को पूरा ना करने पर विवाहिता के साथ जमकर मारपीट कर दी | जिससे विवाहिता के दोनों पैर टूट गए |
हंसारी निवासी नीतू अहिरवार का विवाह नगरा निवासी विनोद कुमार के साथ हुआ था | शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजन नीतू से अपने मायके से दहेज़ लाने की मांग करने लगे थे | दहेज की मांग को पूरा ना कर पाने पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने नीतू के साथ मारपीट कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए और कमरे में बंद कर दिया | जब इसकी सूचना नीतू के मायके पक्ष को लगी तो उन्होंने किसी प्रकार अपनी बेटी के ससुराल पहुंचकर नीतू को बंद कमरे से मुक्त कराया और रिपोर्ट के लिए थाने आ गए | जहाँ प्रेमनगर थाना पुलिस ने भी उनकी एक ना सुनी और थाने से चलता कर दिया | हालत गंभीर होने पर नीतू को मायके पक्ष ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया | कल देर रात इलाज के दौरान नीतू ने अपना दम तोड़ दिया | दहेज की खातिर मौत की भेंट चढ़ी बेटी को देखकर और पुलिस द्वारा रिपोर्ट ना लिखे जाने पर नीतू के मायके पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और आज सुबह नीतू के शव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाकर विलाप करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे | एसएसपी कार्यालय में महिला के शव को देख हड़कंप मच गया | किसी प्रकार एसपी सिटी ने आक्रोशित परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर उनके आक्रोश को शांत कराया और मृतका नीतू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
अब सवाल यह उठता है कि जहाँ एक और प्रदेश के मुखिया योगी महिलाओं की सुरक्षा के लगातार दावे कर रहे है तो वहीं जनपदों में हो रही ऐसी घटनाओं पर स्थानीय पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही ना करने पर उनके दावों को झूठा साबित करती नजर आ रही है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in