शिक्षा महोत्सव मे छात्र-छात्राओं को मिली सुनहरेेे करियर की सम्पूर्ण जानकारी
झांसी । झांसी में छात्र-छात्राओ के सुनहरे भविष्य को लेकर 2 दिवसीय शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया जो 26 व 27 मई 2018 को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक झांसी जनपद के छात्र-छात्राओं के लिये निशुल्कः जानकारी दी जा रही है शिक्षा महोत्सव कार्यक्र्रम का शुभारम्भ इमपेक्ट के डायरेक्टर एवं बी.के.डी. के प्राचार्य डाॅ. बाबू लाल तिवारी व संतोष साहू प्रबन्धक व रवीन्द्र साहू तथा अन्य गणमान्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम में आई.टी.एम. ग्वालियर, एस.आर.एम. गाजीयाबाद, सस्क्रति मथुरा, आर.के.डी.एफ.भोपाल, ए.बी.एस.आई.टी. गाजियाबाद, एव बी.बी.डी.आई.टी. से आये हुये कुशल प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को करियर से सम्बधित प्रश्नो के जानकारी दी। शिक्षा महोत्सव के आयोजक नेशनल मोटीवेशनल स्पीकर रवीन्द्र साहू ने बच्चो को केरियर से सम्बधित उनके प्रश्नो के उत्तर बड़े ही सरल शब्दो मे जबाव दिये। साहू ने कहा कि शिक्षा स्वाथ्य और संस्कार ही सफलता का राज है। वही छात्र-छात्राओं से लकी ड्रा फार्म भरवाये गये बाद में छात्र-छात्राओं को लकी ड्रा में चुने गये प्रतिभागी को 11 हजार रूपये एव मोबाइल फोन प्रदान करेगी। झांसी जनपद में इस तरह का आयोजन प्रथम बार किया गया है, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको की भारी मौजूदगी देखी गई । साथ ही महोत्सव के आयोजको ने सभी का आभार प्रकट करते हुये दूसरे दिन भी अधिक-अधिक संख्या मे आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।