• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भानु सहाय के नेतृत्व में बुंदेलखंड की मांग को लेकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जल संसाधन मंत्री के पुतले फुके

भानु सहाय के नेतृत्व में बुंदेलखंड की मांग को लेकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जल संसाधन मंत्री के पुतले फुके

झांसी l बुंदेलखंड की स्थिति वर्तमान समय में बड़ी ही भयावह है l कहीं सूखे की मार कहीं पलायन और सभी नेताओं की अनदेखी कहीं ना कहीं इस परिस्थिति को मजबूत करती है l क्षेत्रीय सांसद द्वारा अपने बुंदेलखंड निर्माण के वचन से मुकर जाना और इस पर बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर भानु सहाय समय-समय पर प्रदर्शन करते रहते हैं l इसी क्रम में आज बुंदेलखंड मोर्चा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के गृहमंत्री, सुश्री उमा भारती, देश के प्रधानमंत्री जी का पुतला फूंका l लोकसभा चुनाव में झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमाभारती ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के मुद्दे को जोर-शोर से उइाकर वचन दिया कि केन्द्र में एन0डी0ए0 की सरकार बनने के तीन वर्ष के भीतर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण करा दिया जायेगा । देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उमा जी के वचन का समर्थन करते हुए बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की बात स्वीकार की थी । तीन वर्ष की जगह चार साल पूरे हो गये हैं परन्तु केन्द्र सरकार में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के पक्ष में कार्यवाही तक प्रारम्भ नहीं हुई है, जिससे कुपित होकर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा भानु सहाय के नेतृत्व में झांसी कचहरी के पास प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं उमा भारती सहित तीन पुतलों को सामूहिक रूप से फूंक दिया । प्रारम्भ में बड़ी संख्या में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ‘‘बहुत सहा है अब न सहेंगे – बुन्देलखण्ड राज्य लेकर रहेंगे के गगनचुम्बी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया । प्रदर्शन दौरान आन्दोलनकारियों एवं पुलिसकर्मियों के पुतलों को लेकर झूमा झटकी हुई। पुलिस पुतलों को छुड़ाना चाहती थी परन्तु आंदोलनकारियों के जोश के सामने पुलिस पस्त हो गई एवं आन्दोलनकारी पुतलों को फूंकने में कामयाब रहे।
प्रारम्भ में मोर्चा कोषाध्यक्ष वरूण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू, नरेश वर्मा, विकासपुरी एवं प्रदीप झा ने तीनों पुतलों को आग के हवाले किया। देवीसिंह कुशवाहा ने जलते हुए तीनों पुतलों में कूदकर आत्मदाह करने प्रयास किया जिसे मोर्चा प्रदाधिकारियों ने रोक लिया। पुतला फूंकने वालों में रघुराज शर्मा, कुँ0 बहादुर आदिम, चन्दाभाई, सी0डी लिटौरिया, रशीद कुरैशी, विजित कपूर, अनिल कश्यप, प्रेम सपेरा, दुलीचन्द्र कुशवाहा, अरूण रायकवार, विजय रायकवार, घनश्याम गौतम, अजय रायकवार, सईदा बेगम, प्रभूदयाल कुशवाहा, आनन्द कुमार रायकवार उपस्थित रहे।
सतेन्द्र श्रीवास्तव, रवीश त्रिपाठी, स्वदेश मिश्रा, राम गुप्ता, शुभम् आदि ने कचहरी परिसर के पास आग लगे हुए पुतलों को घसीटा एवं उपस्थित मोर्चा कार्यकर्ताओं को निर्णायक आन्दोलन किये जाने के लिए शपथ दिलायी ।

Jhansidarshan.in