• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अब नहीं जाना होगा झाँसी के बाहर, नगर में ही मिलेगा अत्याधुनिक न्यूरो और स्पाइन डिसऑर्डर का चिकित्सीय परामर्श:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | यूपी के मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद शहर के बाद अब मैक्स हेल्थकेयर द्वारा झाँसी में विशेषज्ञों के द्वारा न्यूरो और स्पाइन डिसऑर्डर ओपीडी की सुविधा प्रदान कराई जायेगी |
आज एक स्थानीय होटल में पत्रकारवार्ता के दौरान मैक्स हेल्थकेयर के पदाधिकारियों जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में न्यूरोलॉजिकल के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी के विकारों से पीड़ित युवा मरीज़ों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्राथमिक देखभाल को शहरवासियो तक उनके निकटम मुहैया कराने के लिए उत्तर भारत के अग्रणी हेल्थकेयर प्रदाता कंपनी मैक्स हेल्थकेयर ने झांसी में मासिक न्यूरो और स्पाइन डिसऑर्डर ओपीडी की शुरआत की है।
इस अवसर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वैशाली के डॉ यशपाल सिंह बुंदेला ने बताया कि आज के समय में भारतीयों में न्यूरोलॉजी और स्पाइन से संबंधित समस्याएं आम हो चुकी हैं | 20 से 30 वर्ष के युवाओं में ऐसे विकारों के लक्षण अब आम रूप से दिखाई देने लगे हैं, जो की एक समय में मुख्य रूप से वरिष्ठ लोगो तक सीमित थे। यह समस्याएं बढ़ते हुए वजन, खराब जीवनशैली और गलत बैठने की मुद्रा आदि के कारण होती हैं | इससे बचने के लिए बिना किसी विलंब के सही इलाज, खान पान और जीवनशैली मे थोड़ा सा बदलाव करके हम इसको काफी हद तक कम कर सकते है।
खुराना अस्पताल के डॉ नवल खुराना ने कहा हमें ख़ुशी है की हमें मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली जैसी अग्रणी हेल्थकेयर प्रदाता के साथ साझेदारी करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि डॉ यशपाल सिंह बुंदेला के नेतृत्व में हम झांसी और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को उच्चतम गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल का लक्ष्य पूरा कर सकेंगे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in