झाँसी। 11 बजते ही आज स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया। कलेक्ट्रेट सहित कचहरी चौराहा के आसपास पुलिस का पहरा लगा दिया गया कि कहीं झाँसी में देश के पीएम सहित गृहमंत्री और केंद्रीय मंत्री(सांसद) के पुतलों को आग के हवाले ना कर दिया जाए। लेकिन प्रशासन की चौकसी नाकाम रही और बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बीच चौराहे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय मंत्री (झाँसी-ललितपुर सांसद) उमा भारती के पुतलों को नारेबाजी के साथ आग के हवाले कर दिया गया।

भाजपा की केंद्र सरकार को चार वर्ष पूर्ण हो जाने पर अभी तक बुंदेलखंड राज्य के लिए किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने पर आक्रोशित बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतलों का दहन किया |
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव में झाँसी – ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमाभारती ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर वचन दिया था कि केन्द्र में एन0डी0ए0 की सरकार बनने के तीन वर्ष के भीतर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण करा दिया जायेगा। देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उमा भर्ती के वचन का समर्थन करते हुए बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की बात स्वीकार की थी। लेकिन तीन वर्ष की जगह चार साल पूरे हो गये हैं परन्तु केन्द्र सरकार में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के पक्ष में कार्यवाही तक प्रारम्भ नहीं हुई है | जिससे कुपित होकर आज बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों नगरवासियों ने अपना विरोध जताया | उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार यदि अपने वादे से भटकते हुए राज्य निर्माण नहीं करेगी तो ना ही पीएम, गृहमंत्री तथा सांसद को चैन से जीने देंगे और ना ही मोर्चा के कार्यकर्ता चैन से जियेंगे | इस दौरान देवीसिंह कुशवाहा ने जलते हुए तीनों पुतलों में कूदकर आत्मदाह करने प्रयास किया जिसे मोर्चा के पदाधिकारियों ने रोक लिया।
इस दौरान वरूण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू, नरेश वर्मा, विकासपुरी, प्रदीप झा, रघुराज शर्मा, कुँ0 बहादुर आदिम, चन्दाभाई, सी0डी लिटौरिया, रशीद कुरैशी, विजित कपूर, अनिल कश्यप, प्रेम सपेरा, दुलीचन्द्र कुशवाहा, अरूण रायकवार, विजय रायकवार, घनश्याम गौतम, अजय रायकवार, सईदा बेग आदि मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू