• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध 13 वर्षीय अनाथ बच्चे ने किया फांसी लगाने का प्रयास, रिपोर्ट- कपिल गुप्ता

बंगरा (झांसी) समीपस्थ ग्राम नौटा में खेल खेल में हुए बच्चों के विवाद के बाद एक पक्ष से दबंगों ने अनाथ बच्चे को बुरी तरह से पीटा बाद में पिटाई से क्षुब्ध होकर पीडित ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

विवरण में पता चला है कि नौटा निवासी 13 वर्षीय चन्द्रप्रकाश अहिरवार के माता-पिता का निधन हो गया है। विगत दिवस वह बच्चों के साथ खेल रहा था। और हार जीत को लेकर विवाद होने लगा। बाद में विपक्ष के लोगों ने उसे पीट दिया। पिटाई से क्षुब्ध होकर चन्द्रप्रकाश ने रस्सी से फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर लोगों ने बचा लिया।

घटना की सूचना पीडित के चाचा मनोहर अहिरवार ने डायल सौ पर दी इस पर डायल सौ पीडित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगरा पर पहुंची यहां पीडित का इलाज किया गया। घटना की सूचना थाना उल्दन पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- कपिल गुप्ता

Jhansidarshan.in