बंगरा (झांसी) स्थानीय थाना उल्दन पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह के निर्देशानुसार गत दिवस मुखिवर की सूचना पर ग्राम बगरौनी जागीर में घेराबंदी कर की गई कार्रवाई में सात जुआडियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जुआरी दूरदराज के इलाकों से यहां जुआ खेलने के लिए आते थे।
विवरण में पता चला है कि मुखबिर की सूचना पर थाना उल्दन के उपनिरीक्षक राजकुमार पांडे, वरूण प्रताप सिंह, सिपाही सूर्यप्रताप सिंह, संजीव कुमार, अजयवीर सिंह, आदि ने बगरौनी जागीर में पुराने स्कूल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे जुआडियों को पकड़ लिया। मौके पर 21140 रूपए व 52 ताश के पत्तों की गड्डी बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार पुत्र हरदयाल निवासी बगरौनी जागीर, अजय पटेल पुत्र अमर सिंह, बलबन्त सिंह पुत्र करन सिहं दोनों निवासी बम्हौरी टेहरका, राहुल राजपूत पुत्र हरपाल राजपूत निवासी चढरऊधवारी, अवधेश कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी राजगिर, मोहित सिंह पुत्र मुन्ना लाल व हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्राम बंकापहाडी के विरुद्ध जुआ 13 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। पुलिस के अभियान से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट- कपिल गुप्ता