झाँसी | जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी के निर्देशन में समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत विकास खण्ड बड़ागांव, चिरगांव और मोठ में खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण समितियों की बैठक आयोजित की गयी |
बैठक के दौरान जनपद झाँसी से बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने समिति के सदस्यों को समेकित बाल संरक्षण योजना की जानकारी प्रदान करते हुये बाल संरक्षण व अधिकार पर प्रकाश डाला | समिति के सदस्य सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समिति के पदाधिकारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण समिति लगातार ग्राम स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति की निगरानी करेगी और जिला स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति को निराश्रित, उपेक्षित व आवश्यकता बाले बच्चों को चिन्हित कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी | खण्ड विकास अधिकारियो द्वारा समिति की बैठक में सम्बंधित सदस्यों को स्पष्ट निर्देश प्रदान किये की वो ग्राम स्तर पर गठित समिति में उनके विभाग के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से आदेश जारी करें की प्रत्येक तीन माह में होने बाली ग्राम बाल संरक्षण समिति में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें | समिति की बैठक में यह भी निर्धारित किया गया की ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों की बैठके बंद कमरों में ना कराकर जनता के बीच खुले मंच पर की जायें ताकि आवश्यकता बाले बच्चों को जन बहुमत के आधार पर चिन्हित किया जाये | खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त सदस्यों से अनुरोध किया गया की ये प्रयास रहें की कोई भी बालक अथवा बालिका असहज महसूस न कर सके |
चाइल्ड लाइन झाँसी के कोर्डिनेटर विलाल उल हक़ द्वारा समिति की बैठक में अनुरोध किया गया की अगर किसी सदस्य के संज्ञान में कोई निराश्रित, उपेक्षित, परित्यक व अन्य आवश्यकता बाले बच्चे की सूचना आती है तो तत्काल 1098 हेल्प लाईन पर कॉल कर सूचना प्रदान कर सकते हैं! चाईल्ड लाईन टीम तत्कान मौके पर पहुँच कर बच्चे की मदद करेगी |
बैठक में खण्ड चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, संरक्षण अधिकारी(सांस्थानिक एवं गैर सांस्थानिक देखभाल),सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई से विनोद पाल, प्रगति रथ समाज सेवी संस्था से प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार आदि सदस्य रहे |
बैठक के समापन पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री स्नेह गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू