• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चोरी की 8 बाइकों सहित 2 युवक गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

 चोरी की 8 बाइकों सहित 2 युवक गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत सीपरी बाजार थानाध्यक्ष विजय पांडे ओर उनकी टीम ने जीआईसी के पास घेरा बन्दी कर 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 8 बाइको को बरामद किया है। एसएसपी विनोद कुमार ने आज जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह तथा जितेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा क्षेत्रीय गस्त के दौरान जीआईसी कॉलेज के नजदीक दो वाहन चोरों के मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना पर विस्वास करते हुए सीपरी थाना प्रभारी विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल ने बताये गये स्थान जीआईसी के नजदीक बने खंडहर में घेराबंदी करते हुए ग्राम डेली थाना रक्सा निवासी आरिफ खाना तथा याकूब उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गये युवकों के पास आठ मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया कि उन्होंने यह बाइके विभिन्न स्थानों से चोरी की हैं। सीपरी थाना पुलिस ने उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 41, 411 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्यवाही की है।

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in