• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सूखा राहत राशन सामग्री पाकर खिले चेहरे, रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

कटेरा (झाँसी) कस्बे की सरकारी राशन की दुकानो पर शुक्रवार को सूखा से प्रभावित अन्त्योदय कार्डधारकों को निशुल्क खाद्य सामग्री बांटी गई। राशन पाकर उनके चेहरे खिल उठे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला ने की। जिसमें मुख्य अतिथि लेखपाल चन्दपाल रहे।

उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की तारीफ की। लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। वितरण अधिकारी की देखरेख में नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अन्त्योदय कार्ड धारकों को सूखा राहत राशन सामग्री किट बांटी गई, जिसमें आटा, दाल, चावल, घी, तेल, मिल्क पाउडर, आयोडीन नामक सहित अन्य जरूरी सामान थे। नगर अध्यक्ष मधुकर शाह ने कहा, पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाएं। कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकारी गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों के लिए हर संभव लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार हर वर्ग को न्याय दिलाने व सुखी समाज बनाने के लिए संकल्पित है। इस दौरान हरिश्चन्द्र गुप्ता,अमरदेव नामदेव, वीरेन्द्र डेंगरे, रुद्रप्रताप राजपूत, महेश कटैरया, सुखनन्दन वर्मा, रूपेन्द्र राय (पार्षद), रविन्द्र साहू (पार्षद), विनोद कुमार (पार्षद), गंगाराम अहिरवार (पार्षद), किशनलाल आर्य (पार्षद), धर्मदास पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता

Jhansidarshan.in