जमकर फलफूल रहा गर्म गोस्त का कारोबार
झांसी | जनपद में जिस्म फरोशी का कारोबार जमकर फल फूल रहा | इस कारोबार को चार चांद लगाने में काफी हद तक खाकी ओर खादी का संरक्षण प्राप्त है | इस कारोबार को कराने वाली सरगना खाकी ओर खादी धारियों का बहुत खयाल रखती है जिसका नतीजा उसके खिलाफ आने वाली हर शिकायत को फर्जी करार दिया जाता है |
झांसी महानगर के कोतवाली जाने वाले मार्ग स्थित खंडेराव गेट समीप बना लेडिज व्यूटी पार्लर में महिलाओं की मसाज ओर फेशियल कराने का बोर्ड पार्लर के बाहर लगा है | जो केवल एक दिखावटी है |
दरअसल यह व्यूटी पार्लर जिस बिल्डिंग में बना है उस पूरी बिल्डिंग को अंदर से साजो सज़्ज़ा के साथ सज़ा कर रखा है |
इस पार्लर में दर्जनों युवतियां आती है लेकिन वह मेकअप कराने नही बल्कि लोगो के जिस्म की प्यास बुझाने आती है | इस पार्लर में 15 साल से लेकर 35 साल तक कि महिलाएं उपलब्ध है | 15 से 25 वर्ष की युवतियों का 15 सौ रुपये से लेकर 25 सौ रुपये तक रेट है | जबकि 25 से 35 तक कि महिलाओं का 1 हज़ार रुपये रेट है |
लोग इस पार्लर के अंदर उसके सिशे वाले गेट के बगल में बने लकड़ी के दरवाजे से अंदर जाते है और उसी बिल्डिंग में अंदर बने कमरों में ये कारोबार चलता है
सूत्रों का कहना है इस कारोबार को कराने वाली सरगना पुलिस और नेता का काफी ख्याल रखती इसी बजह से वह इस कारोबार को खुल कर अंजाम दे रही है |
सीसी कैमरे से लैस
इस कारोबार को कराने वाली सरगना अपने पार्लर के अलावा चारो ओर बेहतरीन क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है, जिसमे खंडेराव गेट व तहसील के पास तक आने वाला व्यक्ति साफ दिखाई देता है |
कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियों से जबरन कराया जाता है यह कारोबार
जब झांसी दर्शन डॉट कॉम की टीम इस पार्लर में इस्टिंग ऑपरेशन करने पहुची तो उस दौरान बात चीत में एक नव युवती ने बताया के इस पार्लर को चलाने वाली संचालिका के सम्बंध काफी बड़े नामचीन ओर खाकी वर्दी धारियों से है | जो भी युवती एक बार इसके चंगुल में फंसती है वह निकल नही पाती यह सरगना उसे मारपीट व धमकी तथा उसकी वीडियो बायरल करने की धमकी देकर उससे यह कारोबार बदस्तूर कराती है |
देखना यह होगा इस मामले में जनपद के अफसर अब क्या कार्रवाही करते है | पूर्व में भी कई बार पुलिस अफसरों को इस पार्लर के कारोबार के खिलाफ गुमनाम पत्र मिला लेकिन जिस्म फरोशी के कारोबार की मोटी रकम के आगे गुमनाम पत्रो को फर्जी दर्शा दिया गया |
रिपोर्ट-= आयुष साहू