• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

”आसरा” ग्रुप की छोटी सी कोशिश,लेकिन राहत भरी गर्मियों में सराहनीय कार्य,सभी ने सराहा:रि.मो.इरशाद मंसूरी

झांसी / अब दिनों-दिन गर्मी पड़ रही है I जहां एक और पानी की कमी सभी जगह नजर आ रही हैं वही एक और जहाँ इतनी तेज धूप में हम हमारे घरों से बाहर निकलना नही चाहते हैं I वहीं कभी-कभी मजबूरी पड़ जाती है तो निकलना ही पड़ता है I सोचो आप की हमे तेज धूप में कही रुकना पड़ जाय और और प्यास लगी हो और पानी ना हो तो कैसा लगता हैं I प्रमुखता से टेक्सी बाले और फेरीवाले या वह लोग जिन्हें सर्दी गर्मी बरसात में काम के लिए निकलना ही पड़ता है I इन्हीं सब को देखते हुए झांसी की समाजसेवी संस्था आसरा ग्रुप ने अपने संसाधनों के तहत एक छोटी सी प्याऊ की स्थापना झांसी के व्यस्तम स्कूल क्राइस्ट द किंग कॉलेज के पास जेल चौराहा,इलाहाबाद बैंक रोड पर किया गया I माजसेवी संस्था आसरा ग्रुप का मानना है कि गर्मी में पानी पिलाना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है I इस मौके पर पूजा शर्मा, बंटी शर्मा, स्वाति गुप्ता, कुसुमलता. नीरू अग्रवाल, तृप्ती कनोडिया, अमित कुमार
मौजूद रहे I

NEERAJ SAHU

Jhansidarshan.in