• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अचानक इस हालात में एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला को देख सभी के उड़े होश:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | प्रतिदिन की भांति आज भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितों का आवागमन लगा हुआ था | इसी बीच अचानक एक महिला अपने आठ वर्षीय बच्चे के साथ दौड़ते दौड़ते अपनी जान बचाते हुए मदद की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय में प्रवेश कर गयी | अचानक इस अवस्था में पहुंची महिला को देखकर कुछ समय के लिए तो सभी लोग भौचक्के रह गए | र्यालय में मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उस महिला को शांत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंचा दिया |
एसएसपी को प्रार्थना पत्र देने के पश्चात चिरगांव थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित कस्बा निवासी मदीना पत्नी अरशद खान ने बताया कि 07/05/2008 को मुस्लिम रीति रिवाज से उसकी शादी सम्पन्न हुई थी | लेकिन उसके पति के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध सम्बन्ध हो जाने के कारण उन दोनों के बीच दरार पैदा हो गयी | जिससे उसके पति ने न्यायालय में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया था जिसे एक माह पहले न्यायालय द्वारा खारिज किया जा चुका है | उसने बताया कि आज उसका पति अपने दो मित्रों के साथ उसके पास आया और अपने मित्रों के साथ उससे जबरदस्ती करने लगा | मदीना ने बताया कि उसका पति अपने मित्र जुगनू और मोंटू को उसके साथ गलत कार्य को अंजाम देने की बात कहने लगा | वह किसी प्रकार अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ अपनी जान बचाते एसएसपी कार्यालय पहुँच गयी | जहाँ एसएसपी विनोद कुमार ने उसकी गुहार को सुनते हुए चिरगांव थानाध्यक्ष को उचित कार्यवाही का आदेश दिया |

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in