• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

क्रय केंद्रों पर गेंहू खरीद में नहीं हुई तेजी तो क्रय केंद्र होंगे बंद:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज जनपद में गेहूं खरीद की समीक्षा की | जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान जिले में सबसे कम खरीद करने वाले पांच केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाते हुए गेहूं खरीद में तेजी लाने को कहा | उन्होंने कहा कि यदि क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद में तेजी नहीं लाई जाती है तो क्रय केंद्रों को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी | बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद का लक्ष्य 14190 मैट्रिक टन है और अभी तक कुल 62596.101 मैट्रिक टन गेंहू ही क्रय किया गया है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 44.11℅ है। उन्होंने समस्त संस्थाओं से गेहूं क्रय में तेजी लाने को कहा | जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने एफसीआई के भुगतान में आ रही परेशानी से डीएम को अवगत कराया | बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ ने आने वाले समय में भंडारण में कमी होने की अपेक्षा जताई | उन्होंने कहा कि यदि झांसी से रैक रवाना हो जाए तो इस समस्या से निपटा जा सकता है |
इस मौके पर सीडीओ दिनेश कुमार, आरएफसी नरेंद्र कुमार, कर्मचारी कल्याण निगम मैनेजर वहीद खान, मंडी सचिव बरुआसागर गुल्लन सहित अनेक केंद्र प्रभारी, अधिकारी उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in