• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लूट में शामिल सफारी सहित लुटेरा गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | पिछले दिनों सीपरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों की ट्रक से टक्कर होने से एक आरोपी की मौत हो होने के बाद पुलिस ने लूट में शामिल दूसरे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है |
बताते चले कि बीते 6 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के पन्नालाल मोहल्ला निवासी राहुल अपने पिता भैयालाल के साथ मोटरसाइकिल से दतिया रोड से झाँसी की ओर आ रहे थे कि तभी शिवानी होटल के आगे हनुमान मंदिर के पास एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया था और 2 बदमाशों ने गाड़ी में से उतर कर राहुल के सर पर हॉकी से वार करके पिस्टल की दम पर उनसे दस हजार तथा एक मोबाइल लूटकर तेजी से भाग गए | इस दौरान बदमाशों की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से एक बदमाश की मौके पर मृत्यु हो गई थी और एक बदमाश फरार हो गया था | आज सीपरी थाना प्रभारी विजय कुमार पांडे ने हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पप्पू ढाबा के सामने पहुंचकर घटना में शामिल सनी प्रीतमपुर को सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल, एक कारतूस सहित पिस्टल तथा लूट में प्रयोग की गयी सफारी कार को बरामद किया है | सीपरी थाना पुलिस द्वारा सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है | पुलिस द्वारा अन्य आरोपी साथियों की तालाश की जा रही है |

 

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in