झाँसी | नवाबाद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक मोबाइल शॉप की दुकान पर लाखों रुपए की चोरी का अब तक पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का सुराग ना लगने पर जनपद के व्यापारियों में रोष व्याप्त है |
आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में समस्त व्यापारियों ने एकत्रित होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए नबाबाद थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास स्थित जय बालाजी मोबाइल शॉप में बीते 27,28 अप्रैल की रात में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की | प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज 10 होने के बाद भी अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुँच पाई है | जिससे जिले के व्यापारियों में रोष व्याप्त है | समस्त व्यापारियों ने एसएसपी से जल्द से जल्द उक्त चोरी कि घटना का खुलासा करते हुए चोरों का पता लगाने की मांग की है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू