झाँसी | जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने आज केम्प आयोजित कर स्थानांतरण, विरासत तथा अपराध प्रकरणों से सम्बन्धित आठ शस्त्र लाइसेंसों को स्वीकृति प्रदान की | डीएम ने आमजनमानस से इस प्रकार के प्रकरणों को तत्काल प्रस्तुत करने की अपील की | उन्होंने इन प्रकरणो में किसी कि भी सिफारिश या सुविधा शुल्क ना लगने की बात कही | उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणों में तत्काल प्राथमिकता से स्वीकृति प्रदान की जायेगी |
डीएम ने कोतवाली क्षेत्र के बंसल कालोनी निवासी नितिन कुमार, इतवारी गंज निवासी सुनीता यादव, मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली निवासी लोकेन्द्र सिंह, ऑफिसर्स कालोनी सिविल लाइन निवासी शिखर मिश्रा सहित सीपरी थाना क्षेत्र के सूर्यपुराम कालोनी निवासी धीरज गुप्ता को विरासत प्रकरण में एक डीबीबीएल, एक एसबीबीएल, दो रिवाल्वर/पिस्टल सहित एक राइफल के लाइसेंसों को स्वीकृति प्रदान की | इसके साथ ही डीएम ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के पालर निवासी अमित कुमार को अपराध पीड़ित प्रकरण में रिवाल्वर या पिस्टल तथा हस्तानांतरण प्रकरण में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के खिलारा निवासी सुशील द्विवेदी को एक एसबीबीएल और टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खोह निवासी पियूष द्विवेदी को एक डीबीबीएल बन्दूक के लाइसेंस की स्वीकृति प्रदान की |
रिपोर्ट-=आयुष साहू