• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संदिग्ध परिस्थतियों में हुई आपे चालक की मौत, पुलिस कार्रवाई से रोष – रि.उमाशंकर

संदिग्ध परिस्थतियों में हुई आपे चालक की मौत, पुलिस कार्रवाई से रोष – रि.उमाशंकर
झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र के विश्वविद्यालय चौकी क्षेत्र में एक आपे चालक की संदिग्ध रूप से मृत्युु हो गई जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस की मामले में सही कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने चौकी का धेराब किया बाद में पुलिस ने उनको संतुष्ट किया  बताया जाता है कि बैजनाथ नाम का व्यक्ति आपे की ड्राईवरी करता है। वह आपे लेकर आज सुबह निकला था। उसकी संदिग्ध परिस्थतियां में गाडी में रिसाला चुंगी के पास लाश पाई गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस दौरान पुलिस ने गाडी मालिक को अपने कब्जे में लेकर पूछतांछ आरंभ कर दी है। पुलिस की कार्रवाई से परिवारजन संतुष्ट नहीं और कहा है कि पुलिस गाडी मालिक को बचाने का कार्य कर रही है। इस बात पर चौकी विश्वविद्यालय पुलिस ने नाराज लोगों ने चौकी घेराब किया उसके बाद लोगों को समझाया

Jhansidarshan.in