• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुस्साए कांग्रेसियों ने जल संस्थान के जीएम कार्यालय में फोड़े खाली मटके:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे नगरवासियों का आक्रोश आज जल संस्थान के महाप्रबंधक पर फूट पड़ा | उन्होंने महाप्रबंधक के कार्यालय में उनकी मेज पर खाली मटकों को फोड़ते हुए पानी की मांग थी |
आपको बताते चले कि पिछले कई वर्षों से झाँसी जनपद में लगातार जल संकट अपने उफान पर है | झाँसी के ग्रामीण क्षेत्र सहित कई शहरी क्षेत्रों में भी पानी कि लूटमारी मची हुई है | लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन सहित जल संस्थान ने अभी तक किसी भी प्रकार कि ठोस रणनीति तैयार नहीं की है | पानी के टैंकरों द्वारा भी कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है | जिससे नगरवासियों का वर्तमान जीवन संकट से घिर गया है | इसी समस्या को लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों सहित आम जनता ने जल जन आक्रोश रैली निकालते हुए वॉटर फिल्टर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया | इतना ही नहीं पानी की समस्या से गुस्साए कांग्रेसियों ने जल संस्थान के महाप्रबंधक का घेराव करते हुए उनके कार्यालय में घुसकर मिट्टी के खली मटकों को फ़ोड़ते हुए पानी की समस्या को जल्द ही दूर करने की मांग की | इस दौरान पूर्व विधायक डमडम महाराज, नगर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, सुलेमान मंसूरी सहित सैकड़ों कांग्रेसी तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रही |

 

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in