• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शीघ्र लागू कराया जाए असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बुन्देेलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन भेजा गया | ज्ञापन में असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम- 2008 की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया गया | ज्ञापन में बताया गया कि 2008 में केन्द्र सरकार से पारित अधिनियम को अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू नही किया है |
ज्ञापन में बताया गया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र होने के साथ-साथ अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है | लगातार सूखे की मार झेल रहे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के असंगठित कर्मकारो को वर्ष 2008 के अधिनिय के लागू हो जाने से काफी फायदा होगा।
अधिनियम के लागू हो जाने से निम्न लाभ प्राप्त होगे। असंगठित कर्मकारो की मृत्यु होने पर 5 लाख रूपये तक दिए जाने का प्रावधान है | किसी भी प्रकार की गम्भीर बीमारी पर शत – प्रतिशत् चिकित्सा शुल्क बोर्ड द्वारा दिया जायेगा, एक हजार रूप्ये की पेेंशन मातृत्व हित लाभ, बालिका मदद,,
कन्या विवाह अनुदान, शिक्षा सहायता अनुदान, कौशल विकास योजना लाभ आदि अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होना प्रारम्भ हो जायेगे।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार से असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 को शीघ्र लागू कराये जाने की मांग की गई |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in