• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राहकों व दुकानदारों के बीच पहुंचकर चलाया जन जागरूकता अभियान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर निगम झांसी के द्वारा लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान अंतर्गत आज जिला जनकल्याण महासमिति के द्वारा स्वच्छता की सबसे बड़ी दुश्मन एवं गंदगी और प्रदूषण बढ़ाने में सहायक पालिथीन उपयोग के स्थान पर कपड़े के थैले उपयोग में लाने के लिये कई बाजारों में ग्राहकों व दुकानदारों के बीच पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया | जिसमें विस्तार से पालिथीन के दुष्प्रभावों व वातावरण में पहुंचने वाले नुकसानों की विस्तृत जानकारी दी गई ।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि आमतौर पर लोग पालिथीन में कचरा बांधकर सड़क पर फेंक देते है | जिससे सबसे अधिक गंदगी फैलती है । इसलिए इसका बहिष्कार जरूरी है । इस मौके पर महासमिति कार्यकर्त्ताओं ने कपड़े के थैले वितरित करते हुए लोगों से पालिथीन वापस ली ।
इस अवसर पर सचिव सतेन्द्र कुमार तिवारी, सुरेश कुमार गोड़, पवन कोशिक, दयाराम वर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, इकबाल सिंह खनूजा, बृजेश मीना , हितेश साहू, अंनुपम शर्मा, जगदीश कुशवाहा, सतेन्द्र सोनी, रोहित सविता, रणधीर सिंह बबूआ, राजू सैन, शंकर मास्टर आदि उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in