झाँसी | जनपद के पुलिस स्टेशनों में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया | थाना समाधान दिवस के दौरान कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव तथा जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी शहर कोतवाली तथा सदर बजारा थाना पहुँच गए | थानों में मिली अव्यवस्थाओं को देखकर कमिश्नर तथा डीएम नाराज हो गए और उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ ना होने पर शिकायत का निस्तारण पुनः मौके पर जाकर किये जाने के निर्देश दिए | थानों के निरिक्षण के दौरान शिकायत रजिस्टर अपूर्ण पाया गया तथा प्राप्त शिकायतों का विवरण भी रजिस्टर में नहीं मिला | जिससे कमिश्नर तथा डीएम नाराज हो गए | पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा थाना समाधान दिवस की मॉनिटरिंग ना करने पर उन्होंने नारजगी व्यक्त की | थाना कोतवाली में फ्रेंड्स कालोनी निवासी शान्ति कुशवाहा की शिकायत को गलत ढंग से निस्तारण किये जाने पर कमिश्नर ने शिकायत को दोबारा सही ढंग से निस्तारित करने का आदेश दिया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू