सडक दुर्घटनाओं में दो युवक घायल- रि. उमाशंकर
झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र के झांसी क्लब कचहरी के पास दो दुपहिया वाहन की टक्कर से एक युवक घायल हो गया जिसको मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
अजय कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी खिरक पट्टी थाना सदर बाजार झांसी विगत दिनों अपनी बाइक से दुकान से घर रात 11 बजे जा रहा था कि रास्ते झांसी क्लब के पास एक दुपहिया चालक ने तेजी और लापरवाही से गाडी चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती कराया गया जहां उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस घटना की सूचना मिलते ही नवाबाद पुलिस मौके पर पहंुची और गाडियों को अपने कब्जे में लेकर घायल को मेडिकल पहंुचाया है।
इसी प्रकार दूसरी घटना में देशपत उम्र 45 वर्ष निवासी गवचाई बाबपुर ललितपुर को किसी वाहन ने जोर दार टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे उसको मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती कराया गया है।
रि. उमाशंकर
सडक दुर्घटनाओं में दो युवक घायल- रि. उमाशंकर
