• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शहादत दिवस पर याद किये गए शेरे मैसूर टीपू सुल्तान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | आज ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश सामाजिक संस्था के तत्वाधान में कुरैश नगर चौराहे पर वीर स्वतंत्रता सेनानी हजरत टीपू सुल्तान को याद किया गया |
वरिष्ठ समाज सेवी सैयद सादिक अली ने कहा कि आज हम ऐसे योद्धा का शहादत दिवस मना रहे है जिनकी माँ फखरुन्निशा ने एक वक़्त की नमाज नही छोड़ी जिन्हें हम टीपू सुल्तान कहते है | इसी क्रम में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मो0 कलाम क़ुरैशी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वलिये कामिल कबीलाये कुरैश से ताल्लुक रखने बाले शेरे मैसूर टीपू सुल्तान ने हैदर अली, फातिमा फखरुन्निशा के घर में 20-11-1750 को जन्म लिया और मात्र 48 साल की उम्र में कई आधुनिक हथियार और मिशाइले तैयार की |
इस अवसर पर चौधरी खुर्शीद कुरैशी, चौधरी नहीम क़ुरैशी,चौधरी रहीस कुरैशी, निजाम कुरैशी, हैदर डेन्टर, सगीर कुरैशी, सूफ़ी आरिफ कुरैशी, अली अहमद कुरैशी, सूफ़ी वकील कुरैशी, इम्तियाज हुसैन, शरीफ खान,रसीद अन्सारी, शहजादे खान,खेमचंद, जाहिद मंसूरी,मनोज कुशवाहा, दिवान सिंह, रसीद कुरैशी, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन बब्लू आज़ाद कुरैशी ने किया ।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in