• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक सप्ताह के भीतर ठीक हो सभी हैंडपंप- कमिश्नर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने आज आयुक्त सभागार परिसर में ग्रामीण तथा नगरीय पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की |
बैठक के दौरान उपस्थित अधिशाषी अधिकारियों को मंडलायुक्त ने एक सप्ताह के भीतर हैंडपंप की छोटी छोटी कमियों को ठीक कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए | उन्होंने रिबोर होने लायक हैंडपंपों को जल्द से जल्द रिबोर कराने को कहा | क्षेत्रों में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न ना होने के लिए उन्होंने अधिकारियों को भ्रमणशील रहने को कहा | मंडलायुक्त ने टैंकरों द्वारा की जा रही पानी की पूर्ती में तेजी लाने को कहा | मंडलायुक्त ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता को 20 दिनों के अंदर नए हैंडपंपों की स्थापना कराये जाने के निर्देश दिए | बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि पैसे लेकर पानी की पूर्ती करने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी |
इस दौरान सीडीओ ए दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नगेन्द्र शर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी गुरसरांय, गरौठा, रानीपुर, महरौनी सहित जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे |

 

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in