• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वर्षा काल में नदियों से नहीं होगा बालू खनन- डीएम:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज जनपद के खनन पट्टा धारकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया |
जिलाधिकारी ने पट्टाधारकों की समस्याओं को सुनते हुए उनसे बालू भंडारण की अनुमति लेने को कहा | उन्होंने कहा कि यदि बिना अनुमति के बालू का भंडारण पाया जाता है तो उसे अवैध खनन मानते हुए जब्त की कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन हो रहा है तो तत्काल उसकी सूचना दें | यदि इसके बाद खनन होते पाया गया तो इसमें आपकी सहमति मानी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी | बैठक में उपस्थित खान अधिकारी मोहम्मद महबूब ने बताया कि जनपद में 11 घाट संचालित किए जा रहे हैं जिनमें से अभी केवल चार पट्टाधारकों ने भंडारण की स्वीकृति ली है | उन्होंने बताया कि सभी पट्टाधारकों को बालू भंडारण की अनुमति के लिए निर्देशित किया जा चुका है | ककरबई क्षेत्र के बालू घाटों में आ रही परेशानियों को जिलाधिकारी ने जल्द ही दूर करने का आस्वाशन दिया |
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण, टहरौली SDM नन्हकू, पट्टाधारक आशीष राय, शरीफ खान, महेंद्र राजपूत सहित गरौठा तहसीलदार उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in